MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

गुना जिला पंचायत के 18 वार्डों में चुनाव लड़ेंगे 148 उम्मीदवार, भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों ने नहीं छोड़ा चुनाव मैदान

Written by:Amit Sengar
Published:
गुना जिला पंचायत के 18 वार्डों में चुनाव लड़ेंगे 148 उम्मीदवार, भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों ने नहीं छोड़ा चुनाव मैदान

गुना, संदीप दीक्षित। पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए दी गई मोहलत शुक्रवार दोपहर 3 बजे खत्म हो गई है। इसी के साथ तय हो गया है कि गुना (guna) के 18 जिला पंचायत वार्डों में अब 148 उम्मीदवार शेष बचे हैं, जो अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती देने और जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़े…MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 14 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त, कई के वेतन काटे

इससे पहले गुना कलेक्ट्रेट में नाम वापसी के लिए काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। नजर दिग्गजों के नामांकन पर थी। 29 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस भी ले लिया है। इनमें गुना विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रह चुके नीरज निगम का नाम खास तौर पर सामने आया है। सबसे ज्यादा 5 उम्मीदवारों ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 से नामांकन वापस लिया है।

यह भी पढ़े…जबलपुर में हुई बड़ी वारदात, व्यापारी से दिनदहाड़े 24 लाख रुपये लूटे

इसके बाद जिला प्रशासन का पूरा अमला चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया में जुट गया है। देर शाम तक जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सचिव और पंच पदों के उम्मीदवारों को चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे और चुनाव-प्रसार का बिगुल बज उठेगा।