MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

गुना में कांजी हाउस में 9 गायों की मौत, आशंका ठंड और भूख से गई जान

Written by:Harpreet Kaur
Published:
गुना में कांजी हाउस में 9 गायों की मौत, आशंका ठंड और भूख से गई जान

Guna Death Of Cows : मध्यप्रदेश के गुना में कैंट कांजी हाऊस में नौ गायों की मौत हो गई है। आशंका है कि इन गायों की मौत की वजह ठंड और भूख है, घटना सामने आते ही विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि नगरपालिका की अनदेखी के चलते गायों की मौत हुई है। उनका कहना है कि तेज सर्दी और कांजी हाऊस में बंद अन्य जानवरों के साथ लड़ाई-झगड़े की वजह से गायों की जान चली गई है।

की यह मांग

आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुना सीएमओ को ज्ञापन देते हुए कांजी हाऊस में गायों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं करने की मांग की है। आरोप लगाया जा रहा है, गायों को रखने वाली जगह पर अन्य जानवर भी रखे गए हैं, जिसकी वजह से जानवर आपस में झगड़ते हैं और गाय घायल हो जाती हैं। बीमार गायों के तुरंत इलाज की भी मांग की गई है।

पहले भी हुई गायों की मौत

 बता दें कि कैंट स्थित गौशाला को गुना शहर की एकमात्र व्यवस्थित गौशाला माना जाता है। लेकिन यहां भी कई बार भूख और अन्य कारणों की गायों की मौत हो चुकी है। विपक्षी पार्षद भी इससे नगरपालिका पर कांजी हाऊस और गौशाला के प्रति लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं।