2 बच्चों के बाद नसबंदी फिर भी जन्मा बच्चा, कलेक्टर ने दिए आर्थिक सहायता के संबंध में निर्देश

Updated on -

गुना,डेस्क रिपोर्ट। गुना के मुहरीकला तहसील में मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की नसबंदी के बाद भी उसनें बेटे को जन्म दिया, महिला को उसके गर्भवती होने का करीबन चौथे महिनें मे चला, महिला ने 03 फरवरी 2020 में नसबंदी का आपरेशन जिला चिकित्सालय गुना में करवाया था, यह मामला गुना में जनसुनवाई के दौरान आया, जिसमें कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. ने जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई करते हुए महिला के आवेदन को देखने के बाद उसकी समस्या सुनी, कलेक्‍टर ने इसे गंभीर किस्‍म की शिकायत माना।

कोयला खदान में अवैध उत्खनन से शासन को लगाई करोड़ों की चपत, अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ सारा खेल

ग्राम मुहरीकला तहसील व जिला गुना निवासी श्रीमति विमलेश कुशवाह ने आवेदन दिया कि 3 फरवरी 2020 को जिला चिकित्‍सालय गुना में उन्‍होंने नसबंदी ऑपरेशन कराया था। जिसमें बताया कि दो बच्‍चों के पश्‍चात ऑपरेशन कराया था किंतु, 4 मई 2021 को मेंनें एक पुत्र को जन्‍म दिया। गरीबी की स्थिति होने के कारण मैं तीन बच्चों को पालने में असमर्थ हूं, नसबंदी के बावजूद भी मुझे बच्चा हुआ, फैल नसबंदी का जिम्मेदार स्वास्थ विभाग है। मुझे आर्थिक सहायता दी जाये। कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को आर्थिक सहायता के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News