गुना,संदीप दीक्षित। गुना (guna) नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर कार्रवाई शुरु हो गई है। चर्चा थी कि भाजपा अपने कई पार्षदों को निष्कासित कर सकती है। लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने वार्ड 33 की पार्षद सुनीता शर्मा और उनके पति बसंत को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया।
यह भी पढ़े…Video : जब सड़क पर निकली उल्टी कार, पहिए ऊपर गाड़ी नीचे
बता दें कि सुनीता शर्मा ने गुना नपा में उपाध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी गीता कुशवाह के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था। इसकी वजह से कांग्रेस उपाध्यक्ष का पद हासिल नहीं कर पाई थी। इस मामले को पार्टी जिला अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया है और कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सहित तमाम नेताओं को भेज दी है।