गुना में सीएम राइज स्कूलों में 12वीं का परिणाम निराशाजनक, जिला शिक्षा अधिकारी ने 30 शिक्षकों को थमाया नोटिस

CM Rise School

CM Rise School Guna : गुना जिले में सीएम राइज स्कूल योजना के प्रथम चरण में 6 स्कूल मंजूर किए गए थे। लेकिन इस बार इन स्कूलों में 12वीं का रिजल्ट बेहद निराशाजनक रहा है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने 30 शिक्षकों को नोटिस थमा दिया है। उन्होने कहा की नतीजों को लेकर विभागीय जांच भी की जाएगी।

सीएम राइज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत स्कूली शिक्षा में आधुनिकीकरण, नवीन संशोधन, बच्चों का सर्वांगीण विकास, शिक्षा सहित अन्य गतिविधियां और कई अन्य बातें शामिल हैं। लेकिन धरातल पर देखें तो कई स्थानों पर ये उद्देश्य पूर्ण नहीं हो रहे। गुना में इस साल सीएम राइज स्कूलों में 12वीं कक्षा का रिजल्ट महज 39 प्रतिशत रहा। इस निराशाजनक नतीजे के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सीएम सिसोदिया ने 30 शिक्षकों को नोटिस थमा दिया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।