Sun, Dec 28, 2025

किसान की करतूत, हार्वेस्टर के ट्राला को कर दिया आग के हवाले, मालिक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
किसान की करतूत, हार्वेस्टर के ट्राला को कर दिया आग के हवाले, मालिक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

गुना,संदीप दीक्षित। गुना (guna) जिले के लालोनी गांव में सनक मिजाज किसान ने हार्वेस्टर के ट्राला को आग के हवाले कर दिया। हार्वेस्टर मालिक विट्ठलदास मीना एक खेत में अपना ट्राला रखवा दिया था। आरोपी सूरज मीना ने ट्राला में लगा दी। ट्राला उसके खेत में रखे जाने से उसे आपत्ति थी।

यह भी पढ़े…Share Market : आज बढ़त के साथ खुला Sensex और Nifty गिरावट के साथ बंद

इस घटना में ट्राला का एक टायर जलकर राख हो गया है। बाद में हार्वेस्टर मालिक और किसान के बीच काफी कहा-सुनी भी हुई। बाद मामले थाने में पहुंचा है और विट्ठलदास मीना की शिकायत सूरज मीना के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।