गुना,संदीप दीक्षित। जिले की आरोन तहसील में रैली निकालकर प्रदर्शन करने के मामले में किसान खेत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है। रैली और प्रदर्शन को कोरोना गाईडलाइन का उल्लंघन मानते हुए आरोन थाने में आपराधिक केस दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़े…महिला आरक्षक के यौन शोषण के आरोप के बाद टीआई लाइन अटैच
हम आपको बता दें कि आरोन में किसान खेत मजदूर संगठन ने बड़ी तादात में लोगों की भीड जुटी थी। जहां कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई थीं। इस कारण आरोन तहसीलदार ने स्थानीय पटवारी को थाने में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने संगठन के तहसील अध्यक्ष महेन्द्र नायक और सचिव नीलेश बैरागी के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू की गई गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया।