गुना : कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -

गुना,संदीप दीक्षित। जिले की आरोन तहसील में रैली निकालकर प्रदर्शन करने के मामले में किसान खेत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है। रैली और प्रदर्शन को कोरोना गाईडलाइन का उल्लंघन मानते हुए आरोन थाने में आपराधिक केस दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़े…महिला आरक्षक के यौन शोषण के आरोप के बाद टीआई लाइन अटैच

हम आपको बता दें कि आरोन में किसान खेत मजदूर संगठन ने बड़ी तादात में लोगों की भीड जुटी थी। जहां कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई थीं। इस कारण आरोन तहसीलदार ने स्थानीय पटवारी को थाने में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने संगठन के तहसील अध्यक्ष महेन्द्र नायक और सचिव नीलेश बैरागी के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू की गई गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News