चुनाव ड्यूटी के दौरान गुना के आरक्षक की नागालैंड में मौत, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार
गुना जिले की बमोरी विधानसभा के सुआटोर के रहने वाले 30 साल के आरक्षक खुमान सिंह भिलाला नागालैंड में चुनाव ड्यूटी के लिए अपने 90 साथियों के साथ भेजे गए थे, सोमवार को वह अपने 3 साथियों के साथ गाड़ी में जा रहे थे इसी दौरान गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हुआ और गाड़ी खाई में गिर गयी।
Guna- Constable Died in Nagaland : गुना के एक आरक्षक की नागालैंड में मौत हो गई, दरअसल आरक्षक विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने गए नागालैंड गया था जहां सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। घटना सोमवार की है, आरक्षक का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मृतक की तीन छोटी बच्चियाँ है।
गाड़ी का हुआ ब्रेक फेल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुना जिले की बमोरी विधानसभा के सुआटोर के रहने वाले 30 साल के आरक्षक खुमान सिंह भिलाला नागालैंड में चुनाव ड्यूटी के लिए अपने 90 साथियों के साथ भेजे गए थे, सोमवार को वह अपने 3 साथियों के साथ गाड़ी में जा रहे थे इसी दौरान गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हुआ और गाड़ी खाई में गिर गयी। हादसे में आरक्षक खुमान की मौत हो गयी। वहीं एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
संबंधित खबरें -
चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसा
गौरतलब है कि त्रिपुरा, नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए कई राज्यों की पुलिस टीम की ड्यूटी लगाई गई थी। गुना से भी 90 लोगों की एक कंपनी चुनाव के लिए गयी थी। पहले टीम ने त्रिपुरा चुनाव में अपनी ड्यूटी की। इसके बाद वह नागालैंड पहुंची। सोमवार को नागालैंड चुनाव के लिए वोटिंग हुई।