Fri, Dec 26, 2025

गुना : उपद्रवियों से मंगवाई माफी, कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराई

Written by:Amit Sengar
Published:
गुना : उपद्रवियों से मंगवाई माफी, कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराई

गुना,संदीप दीक्षित। गुना (Guna) में बुधवार देर शाम न्यूसिटी कॉलोनी क्षेत्र में उपद्रव मचाने वाले युवाओं को पुलिस ने सबक सिखाया है। आरोपियों के मुकद्दमा दर्ज करते हुए पुलिस उन्हें घटनास्थल पर लेकर पहुंची। यहां उपद्रव मचाने वाले युवाओं के कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई।

यह भी पढ़े…गुना :- सरकारी जमीन सुरक्षित करने में तत्परता दिखा रहा गुना जिला प्रशासन

दरअसल, कॉलोनी के लोग इन युवकों के उत्पात से खौफजदा है। लिहाजा पुलिस ने लोगों में कानून के प्रति विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से घटनास्थल पर ले जाकर वहीं सबक सिखाया। इन युवाओं ने कॉलोनी के कई घरों के सामने खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए और हथियार भी लहराए।

यह भी पढ़े…जिन्न के आदेश पर बुर्का पहनकर महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची हिन्दू युवती

यह पूरी घटना इलाके के सीसीटीवी में भी कैद हुई है। एक रहवासी की शिकायत पर मुकद्दमा भी दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि गुना एसपी राजीव कुमार ने घटना के तुरंत बाद ऐलान किया था कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी के निर्देशन में कैंट थाना पुलिस ने उदाहरणमूलक कार्रवाई करते हुए शहर में सख्त पुलिसिंग का संदेश दिया।