Guna News : पंचायत मंत्री का भतीजा बताने वाले मामले में आया नया मोड़, जानें

गुना, संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का भतीजा बताकर हंगामा करने वाले युवक के मामले में नया मोड़ आ गया है। एक दिन पहले पंचायत मंत्री और भाजपा प्रवक्ता के बयानों में युवक को कांग्रेस नेता हेमराज सिंह सिसौदिया का पुत्र बताया जा रहा था। बुधवार को हेमराज सिंह सिसौदिया मीडिया के सामने आए और पंचायत मंत्री व भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा की बात को सिरे से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़े…Bhind: अपनी मर्जी से स्कूल चलाते हैं यहां के शिक्षक, पोल खुली तो पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी दी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”