गुना, संदीप दीक्षित। जिले में खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, प्रशासन द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के चलते खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। राघौगढ़ के सागर पीपल्या क्षेत्र में पार्वती नदी पर पुलिस और प्रशासनिक अमले की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की है। जहाँ पुलिस ने पॉकलेशन मशीन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े… Mp Panchayat election: पंचायत चुनाव पर मचे घमासान को लेकर मप्र सरकार सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर
बता दें कि गुना जिले में पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीमों ने पार्वती नदी पर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहे है कि राघौगढ़ ब्लॉक के सागर पीपल्या क्षेत्र में दी गई दविश के दौरान अवैध उत्खनन में लिप्त एक पॉकलेन मशीन सहित 8 टैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हें। इस क्षेत्र में खनिज विभाग को लगातार अवैध उत्खनन की खबर मिल रही थी। लेकिन स्टाफ पर्याप्त नहीं होने की वजह से खनिज विभाग सीधे कार्रवाई करने से बच रहा था। अंत में पुलिस और राजस्व अमले ने एक टीम का गठन किया और गुरुवार को संयुक्त टीम द्वारा पार्वती नदी के पीपल्या क्षेत्र में दविश दी गई। तभी खनन माफिया को टीम पहुंचने की सूचना मिल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई जिसके कारण लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकले। लेकिन मौके पर पुलिस ने पॉकलेन मशीन के चालक को गिरफ्तार कर लिया, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।