Guna News : अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 लीटर गुड़ लहान नष्ट

Guna News : मध्य प्रदेश के गुना जिले में अवैध शराब बनाने के लिए चर्चित मृगवास थाना क्षेत्र के सानई में पुलिस टीम ने दविश दी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 800 लीटर महुआ लहान मौके पर ही नष्ट कर दिया, ताकि शराब बनाने वाले कंजर इसका उपयोग न कर सकें। पुलिस ने मौके से भट्टी पर बनाकर तैयार की गई 80 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है।

यह है मामला

गुना एसपी राकेश कुमार सगर के निर्देश पर मृगवास पुलिस ने सानई गांव में दविश दी थी। अधिकारियों को इस क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बनाने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस दौरान कंजरों के डेरों में नाले के किनारे भट्टी लगाकर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा गया।

हालांकि अवैध शराब की भट्टी संचालित करने वाला आरोपी रमेश कंजर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, उसकी तलाश भी शुरु कर दी गई है।
गुना से संदीप दीक्षित की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News