Fri, Dec 26, 2025

Guna News : ट्रेन की चपेट में आने से बालक की मौत, पढ़े पूरी खबर

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Guna News : ट्रेन की चपेट में आने से बालक की मौत, पढ़े पूरी खबर

Guna Train Accident : गुना कैंट क्षेत्र से गुजरी रेल लाइन की चपेट में आने से 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए परिवार को दोहरा आघात उस समय लगा जब दुर्घटना के बाद लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक वह शव के पास बैठे रहे, लेकिन शव वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। अंतत: परिजन निजी वाहन से किशोर के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

हादसा शनिवार दोपहर के समय हुआ। गुना की नीलकंठ कॉलोनी में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई करने वाला अमित यादव रोजाना की तरह कोचिंग से घर लौट रहा था, तभी एक ट्रेन गुजरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन का झटका अमित को लगा और जिसकी वजह से संभल नहीं पाया और उसकी चपेट में आ गया। इस भीषण दुर्घटना में परिजनों ने अपने घर का एकमात्र बेटा खो दिया है। अमित यादव अपने पिता जगदीश का इकलौता पुत्र था। इसके अलावा उनकी दो बेटियां भी हैं।

परिजनों का कहना है कि उन्होंने अमित को स्कूल और कोचिंग जाने के लिए साइकिल उपलब्ध करा दी थी। लेकिन शनिवार को वह पैदल क्यों जा रहा है, यह समझ नहीं आ रहा है। अमित का यह निर्णय उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। हादसे के बाद जिला अस्पताल पहुंचने परिजनों की हालत इतनी खराब थी कि वह किसी से भी बात नहीं कर पा रहे थे। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पटरी पर कैंट पुलिस पहुंच तो गई थी, लेकिन वह वाहन उपलब्ध नहीं करा पाई। अमित यादव 12वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा था। वह पढ़ाई में होशियार था, इसलिए कम उम्र ही स्कूल में दाखिला हो गया और लगातार पास होते हुए 12वीं कक्षा तक पहुंच गया था।
गुना से संदीप दीक्षित की रिपोर्ट