Mon, Dec 29, 2025

Guna News : गुना कलेक्ट्रेट में पहुंचे मजदूरों के आरोप पर वन विभाग की सफाई

Written by:Amit Sengar
Published:
Guna News : गुना कलेक्ट्रेट में पहुंचे मजदूरों के आरोप पर वन विभाग की सफाई

गुना, संदीप दीक्षित। मध्य प्रदेश के कटनी और शहडोल से गुना जिले में मजदूरी करने आए 70 से ज्यादा मजदूर गुना कलेक्ट्रेट के बाहर डेरा डाले हुए हैं। मजदूर लगातार वन विभाग पर मजदूरी रोकने का आरोप लगा रहे हैं इसी बीच विभाग की ओर से सफाई दी गई है। गुना (Guna) जिले के वन मंडल अधिकारी मयंक चांदीवाल ने मजदूरों की मांग को गलत ठहराया है।

यह भी पढ़े…Deepika Padukone की फिल्म ‘गहराइयां’ पर सीबीएफसी ने लगा दिया फिल्टर, 18 से कम उम्र के नहीं देख पाएंगे फिल्म

वन विभाग (Forest Department) के मुखिया का कहना है कि मजदूरों ने तय मानक अनुसार गड्ढे नहीं खोदे इसलिए उनका भुगतान रोका गया है फिर भी मजदूरों से कहा गया है कि वह अभी तक के काम के हिसाब से अपने पैसे ले सकते हैं आपको बता दें कि गुना (Guna) में इस समय 70 से ज्यादा मजदूर यह कि कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे हुए हैं। आदिवासी बाहुल्य इलाकों से आए मजदूरों ने वन परीक्षेत्र पर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मिलने की मांग की है।