Guna News : हथियारों की तस्करी करने का खुलासा

Published on -
mp

गुना, संदीप दीक्षित। गुना से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

हाइलाइट्स:

  • बुराहनपुर से पिस्टल लाकर गुना में बेचने का खुलासा हुआ
  • धरनावदा पुलिस ने सीताराम कॉलोनी निवासी युवक को किया गिरफ्तार
  • 6 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर 16 हजार रुपए में बेचता था आरोपी
  • युवक से 4 देशी पिस्टल भी बरामद
  • बुराहनपुर के सिगलीगरों से खरीदकर लाता था हथियार

यह भी पढ़ें – Indore Metro : निर्माण क्षेत्र में आ रहे 45 घरों को किया जाएगा जमींदोज

पुलिस ने मिली इनपुट के आधार पर एक युवक को देसी पिस्टल बेचने के लिए गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले जिस युवक को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान अभिषेक भार्गव के रूप में हुई है। जो मूलतः गुना के सीताराम कॉलोनी में रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक बुराहनपुर से 6 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर गुना लाता था। इसके बाद अभिषेक गुना सहित आसपास के क्षेत्रों में पिस्टल 16 से 18 हजार रुपए में बेचने का अवैध कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें – MP News : राज्य शासन की बड़ी तैयारी, प्रदेश में पहली बार शुरू होगी ये व्यवस्था

पुलिस ने अभिषेक की गिरफ्तारी नेशनल हाइवे पर स्थित पगारा टोल के नजदीक पुरैना गांव से की है। मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया था। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कपड़ों के अनादर 4 पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में अभिषेक ने खुलासा किया कि वह यह हथियार बुराहनपुर के सिगलीगरों से खरीदता था और गुना में लाकर बेच देता था।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News