Indore Metro : निर्माण क्षेत्र में आ रहे 45 घरों को किया जाएगा जमींदोज

Avatar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में मेट्रो (Indore Metro) का काम जोर शोर से चालू है। प्रोजेक्ट लाइनअप के अनुसार मेट्रो रेल का डिपो गांधी नगर में बनना है। लेकिन इसका कम्पाउंड वॉल बनाने में तकरीबन 45 मकान निर्माण के काम में बाधा पहुंचा रहे हैं। सभी मकान मालिकों को नोटिस मिल चुकी है नगर निगम द्वारा। इस नोटिस में नगर निगम ने दस्तावेज के साथ प्रस्तुत होने के लिए कहा है। 45 मकान मालिकों में से 20 मालिकों ने दस्तावेज निगम को सौंप दिए हैं। नगर निगम अब इनकी जांच पड़ताल करेगा उसके बाद ही आगे की प्रोसेस करेगा या उन मकानों की तोड़फोड़ की कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें – मप्र में फिर छाएंगे बादल, 2 दिन बाद बारिश की संभावना

मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Metro Rail Project) का काम इंदौर में दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में एयरपोर्ट से गांधीनगर सुपर कॉरिडोर mr10 बापट चौराहा मेघदूत उपवन विजय नगर चौराहा रेडिसन चौराहा बंगाली चौराहा होते हुए नायता मुंडला स्थित आईएसबीटी तक का काम होगा। दूसरे चरण में एयरपोर्ट से भी है सर बड़ा गणपति चौराहा एमजी रोड कोठारी मार्केट रीगल तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन तक का काम होगा। 31.5 किलोमीटर के मेट्रो निर्माण में लगभग 7500.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya