Guna News : बेटे की अस्थियों के साथ IG ऑफिस पहुंची मां, बोली जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को सजा नहीं मिलती गंगा जी में विसर्जन नहीं करुँगी

बेटे का अस्थि कलश हाथ में लेकर पहुंची मृतक की मां अंसुरा बाई ने कहा कि मेरे बेटे को मंडप से उठाकर ले गए, पुलिस वाले मुझसे 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे हम गरीब कहाँ से देते तो उन्होंने थाने में पीटकर उसे मार दिया।

Atul Saxena
Published on -
Guna News

Guna News : मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस कस्टडी में हुई दूल्हे देवेंद्र उर्फ देवा पारदी की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में मृतक की अस्थियां लेकर ग्वालियर IG ऑफिस पर प्रदर्शन किया, बेटे का अस्थि कलश हाथ में लिए मृतक की मां ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनके बेटे की हत्या करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को सजा नहीं मिलती और उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक वह अपने बेटे की अस्थियां गंगा जी में विसर्जित नहीं करेंगी।

इसी महीने की 14 तारीख को गुना जिले में हुई पुलिस हिरासत के दौरान हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, हालाँकि मामले में न्यायिक जाँच के आदेश हो गए हैं लेकिन मृतक दूल्हे देवेंद्र उर्फ़ देवा पारदी के परिजन पुलिसकर्मियों को हत्यारा कहकर उनके खिलाफ कड़े एक्शन की मांग पर अड़े है, इस मामले में अब उन्हें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का साथ मिल गया है।

मां का आरोप पुलिस ने 5 लाख मांगे, नहीं दिए तो बेटे को मार दिया 

मार्क्सवादी पार्टी के नेताओं के साथ आज गुना जिले से आये मृतकों के परिजनों ने प्रदर्शन किया और IG अरविंद सक्सेना से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई, बेटे का अस्थि कलश हाथ में लेकर पहुंची मृतक की मां अंसुरा बाई ने कहा कि मेरे बेटे को मंडप से उठाकर ले गए, पुलिस वाले मुझसे 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे हम गरीब कहाँ से देते तो उन्होंने थाने में पीटकर उसे मार दिया।

IG अरविंद सक्सेना ने दिया भरोसा, दोषी को सजा जरुर मिलेगी 

IG अरविंद सक्सेना ने उनकी बात सुनने के बाद कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जाँच की जा रही है, पोस्ट मार्टम की विस्तृत रिपोर्ट भी आएगी तीन डॉक्टर्स के पैनल ने पीएम किया है, जो सच होगा वो सामने आएगा, उन्होंने कहा कि इस मामले में मामला दर्ज है कानून सबके लिए बराबर है जो दोषी होगा उसे सजा जरुर मिलेगी।

माकपा ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी 

उधर माकपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश गरीबों आदिवासियों के साथ ये अत्याचार सहन नहीं होगा, पुलिस वाले मंडप से देवा को उठकर ले गए आरोप लगाया कि उसने चोरी की है, उसके पूरे समुदाय को चोर कहा यदि चोरी की भी हो तो पुलिस कब से जज बन गई , सजा देना न्यायालय का काम है पुलिस का नहीं, यदि आई जी साहब हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं लेते तो हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और यदि वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे लेकिन मृतक के हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगे ।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News