Guna News : मध्य प्रदेश के गुना से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ जिला अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसे सीने में दर्द था जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था। यहां उसने संतरी से कहा कि हथकड़ी बहुत कसी हुई हैं, इसे थोड़ा ढीला कर दो। जब संतरी को झपकी आई, तो आरोपी हथकड़ी खोलकर मौके से फरार हो गया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि तेगा पारदी पुत्र माखन पारदी निवासी बीलाखेड़ी और मिथुन पारदी को पुलिस राजस्थान से लेकर आई थी। तभी मंगलवार को तेगा पारदी ने कहा कि उसे सीने में दर्द हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल स्थित कैदी वार्ड में भर्ती कराया। देर रात उसने संतरी से कहा कि बहुत कसी हुई हैं, ढीली कर दो। 4 से 5 बजे के बीच जब संतरी को नींद की झपकी आई तो हथकड़ी में से हाथ निकाल कर मौके से फरार हो गया। संतरी की जब नींद खुली, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। आरोपी पर 21 मामले दर्ज हैं। आरोपी पर गुना जिले के धरनावदा थाने मारपीट, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती, पुलिस पर फायरिंग जैसे कई संगीन मामले तथा फतेहगढ़ में डकैती का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा राजस्थान और गुजरात में भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी की तलाश में पुलिस सर्च कर रही है।
पुलिस ने बताया कि तेगा पारदी को राजस्थान के चुरू जेल से डकैती के मामले में लाया गया था। आरोपी को परसों जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। आज सुबह वह संतरी को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गुना से संदीप दीक्षित की रिपोर्ट