Sun, Dec 28, 2025

Guna News : पंचायत मंत्री सिसौदिया का भतीजा बताकर युवक ने धमकाया, कहा – सरकार हमारी, तुम नौकर हमारे, बुलाओ टीआई को…

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Guna News : पंचायत मंत्री सिसौदिया का भतीजा बताकर युवक ने धमकाया, कहा – सरकार हमारी, तुम नौकर हमारे, बुलाओ टीआई को…

गुना, संदीप दीक्षित। राजगढ़ क्षेत्र में आयोजित एक समारोह के दौरान गुना (Guna) जिले के रहने वाले युवक ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। हंगामे के दौरान युवक खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का भतीजा बताता रहा और मौके पर थाना प्रभारी को बुलाने की चेतावनी देता रहा। वीडियो में दिख रहा है युवक नशे की हालत में है और मौके पर मौजूद अधिकारियों और लोगों से कह रहा है कि सरकारी हमारी है, हम सरकार हैं, तुम नौकर हो, बुलाओ टीआई को..। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग इसकी पहचान भी उजागर करने लगे। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम उदयराज सिंह सिसौदिया है। युवक की हरकतों से परेशान लोग उसे वहां से जाने के लिए भी कह रहे हैं, लेकिन कभी वह माइक छीनता तो कभी लोगों से खुद उलझ पड़ता। एक व्यक्ति ने संदेह भी जताया कि आप सिसौदियाजी के भतीजे नहीं हो। इसपर युवक जोर देकर बोला कि हम असली हैं।

यह भी पढ़े…SSC CHSL 2021-22 :- भर्ती परीक्षा के आवेदन होंगे जारी आज , उम्मीदवारों को तीन चरण को करना होगा पास

मेरा भतीजा नहीं कांग्रेस नेता का बेटा है उदय: पंचायत मंत्री
मामला संज्ञान में आने के बाद पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राजगढ़ एसपी को तुरंत वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि उक्त युवक उनका भतीजा नहीं है। हालांकि वह उस परिवार से परिचित हैं और युवक गुना जिले के ही ख़्यावदा परिवार के कांग्रेसी नेता हेमराज सिंह सिसौदिया का पुत्र उदय उर्फ लक्की है। पंचायत मंत्री ने यह भी कहा है कि इस तरह के कृत्य करने वाला उनका भतीजा भी होता तो भी वह उसकी पैरवी नहीं करते बल्कि वैधानिक कार्यवाही करवाते। बताया गया कि युवक उदय राज सिंह सिसौदिया वर्तमान में गुना जिला मुख्यालय पर ही रहता है। पंचायत मंत्री से संबंधों की पड़ताल करने पर सामने आया कि युवक महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा नहीं है।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! सैलरी में होगी 70,000 की बढ़ोतरी, जानें कैसे?

उदयराज ने मांगी माफी
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत मंत्री के नाम पर लोगों को धमकाने वाले युवक उदयराज ने माफी मांगी है। युवक ने कहाकि सिसौदिया उनकी विधानसभा क्षेत्र के हैं। उनका पंचायत मंत्री से कोई रिश्ता नहीं है। उदयराज ने कहाकि उसने आवेश में आकर कुछ गलत बोल दिया है। अगर किसी को ठेस पहुंची तो वह क्षमा मांगता है।

यह भी पढ़े…बजट में केन्द्र का मध्य प्रदेश को तोहफा, 1400 करोड़ की स्वीकृति, इन जिलों को मिलेगा लाभ

कौन हैं महेंद्र सिंह सिसौदिया
सूबे के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को खुद का भतीजा बता रहे उदयराज का उनके परिवार से कोई लेना देना नहीं है। महेंद्र सिंह सिसौदिया इस समय शिवराज केबिनेट के कद्दावर मंत्री हैं और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी माने जाते हैं। उनका परिवार मूलत: उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। लेकिन स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके पूर्वज गुना जिले में आकर बस गए। सिसौदिया मशहूर स्वतंत्रता संग्राम सैरानी सागर सिंह सिसौदिया के पोते हैं। उनके पिता का नाम स्व. राजेन्द्र सिंह सिसौदिया है। सिसौदिया मध्यप्रदेश में उस समय चर्चा में आए जब मार्च 2019 में कमलनाथ केबिनेट में मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने साथी विधायकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा दे दिया। सिसौदिया को ज्योतिरादित्य के करीबी होने और अपनी कुर्सी दांव पर लगाने का इनाम मिला। वह भाजपा में शामिल हुए और उपचुनाव से पहले ही पंचायत मंत्री बना दिया गया। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर नवंबर 2020 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और 53 हजार के बड़े अंतर से विधानसभा पहुंच गए।