गुना,संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश के गुना (Guna News) जिले की मृगवास क्षेत्र में 3 बालिकाओं की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। हादसा शनिवार देर शाम कड़ैया गांव में हुआ। मृतकों में 10 वर्षीय सुबाना, 7 वर्षीय डब्बू और 7 वर्षीय प्रज्ञा शामिल है। हादसे के दौरान बालिकाओं के माता-पिता खेतों में फसल काटने गए थे।
बताया गया कि गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसी दौरान लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया जिसमें पानी भी भर गया था। तीनों बालिकाएं गड्ढे के पास से गुजर रही थी तभी दुर्घटना बस उसमें गिर गई। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर शव बाहर निकलवाए गए। मृतकों में सुबान और डब्बू सगी बहने हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।