Guna News : गड्ढे में गिरने से तीन बालिकाओं की मौत, जानें पूरी घटना

Amit Sengar
Published on -

गुना,संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश के गुना (Guna News) जिले की मृगवास क्षेत्र में 3 बालिकाओं की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। हादसा शनिवार देर शाम कड़ैया गांव में हुआ। मृतकों में 10 वर्षीय सुबाना, 7 वर्षीय डब्बू और 7 वर्षीय प्रज्ञा शामिल है। हादसे के दौरान बालिकाओं के माता-पिता खेतों में फसल काटने गए थे।

यह भी पढ़े…मंत्रालय ने जारी किए आदेश, VDA में 8.11 फीसद की वृद्धि, अक्टूबर से बढ़ेगा कर्मचारियों-मजदूरों का वेतन

बताया गया कि गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसी दौरान लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया जिसमें पानी भी भर गया था। तीनों बालिकाएं गड्ढे के पास से गुजर रही थी तभी दुर्घटना बस उसमें गिर गई। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर शव बाहर निकलवाए गए। मृतकों में सुबान और डब्बू सगी बहने हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News