MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Guna News: कॉलोनाइजर के खिलाफ कोतवाली पहुंची महिलाएं, बोली दो बार आ चुके नहीं हो रही कोई सुनवाई

Published:
Guna News: कॉलोनाइजर के खिलाफ कोतवाली पहुंची महिलाएं, बोली दो बार आ चुके नहीं हो रही कोई सुनवाई

गुना, संदीप दीक्षित। शहरभर में बिना प्लानिंग और नियमों के धड़ल्ले से कट रही कॉलोनियां, लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। मोटा पैसा कमाने के चक्कर में शहर के कुछ कॉलोनाईजर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनकी मनमानी से परेशान पड़ोसी कॉलोनीवासी, आए दिन शिकायतें लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंच रहे हैं। पहले बमोरी बुजुर्ग, फिर फुलवारी कॉलोनी और अब विद्यसागर कॉलोनी के रहवासी इनकी कारतूतों की शिकायतें लेकर गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचे।

यह भी पढ़ें – Bhind News: भिंड पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध बंदूक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

दरअसल अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित बाहुबली पुरम कॉलोनी से लगी हुई विद्यासागर कॉलोनी के रहवासी बुधवार को उस समय लामबंद हो गए। जब कवर्ड कॉलोनी की बाउण्ड्रीवॉल तोडऩे की कोशिश शहर के कुछ दबंग भूमाफिया कॉलोनाईजरों ने की। लामबंद कॉलोनीवासी कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां उन्होंने तमाम दस्तावेजों के साथ एक आवेदन जिला प्रशासन को सौंपा। रहवासियों का कहना है कि उन्होंनेे महंगे दामों पर उक्त कवर्ड कॉलोनी में प्लॉट खरीदे थे।

यह भी पढ़ें – MCC Law: अब खिलाड़ी नहीं लगा सकेंगे गेंद पर लार, मांकड़ नियम भी होगा डेड बॉल

यह कॉलोनी चारों ओर से बॉउण्ड्रीवॉल से कवर्ड है और उसका एक मुख्य गेट है। लेकिन कॉलोनी के पास ही खाली जमीन पर शहर के कुछ दबंग कॉलोनाईजर नवीन कॉलोनी बनाकर प्लॉट काट रहे हैं। लेकिन उनके द्वारा प्लॉटों की कीमत में कथित उछाल लाने के लिए विद्यासागर कॉलोनी की बाउण्ड्रीवॉल को तोड़कर रास्ता निकाला जा रहा था। इसी बात को लेकर बुधवार को कॉलोनीवासी लामबंद हो गए।

यह भी पढ़ें – ICC Test Ranking: सर रविंद्र जडेजा टेस्ट में बने नंबर-1 ऑलराउंडर

इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। बाद में कॉलोनीवासी शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंच गए। बकौल कॉलोनीवासियों का कहना है कि यदि सुरक्षा की दृष्टि से कॉलोनी को कवर्ड करने के लिए बाउण्ड्रीवॉल है। यदि बाउण्ड्रीवॉल तोड़ी जाती है, तो कॉलोनी में अपराधिक लोगों का प्रवेश होगा। उन्होंने कवर्ड कॉलोनी से संबंधित दस्तावेज भी पुलिस के समक्ष पेश किए।

आवेदन में कॉलोनीवासियों ने बताया कि उनकी कॉलोनी कॉलोनाईजर विनय सेंगर द्वारा भूमि सर्वे क्रमांक 354/3 मिन 12 रकवा 1.327 है। भूमि में भूखंडों को काटा गया था। कॉलोनी निर्माण के समय कॉलोनाईजर द्वारा उक्त कॉलोनी के क्रेतागण की आगामी सुरक्षा के लिए संपूर्ण कॉलोनी के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल के माध्यम से कवर्ड की गई थी। जिसका उल्लेख प्रार्थीगण के पंजीयन विक्रयपत्रों में भी उल्लेखित है।

यह भी पढ़ें – Mobile: Redmi Note 11 Pro सीरीज आज होगी लांच

लेकिन अब पास की लगी श्वेता अरोरा की जमीन पर कॉलोनाईजर अखिलेश जैन एवं मुकेश राठोर द्वारा नवीन कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा हमारी कॉलोनी की बाउण्ड्रीवॉल तोड़कर अवैधानिक तरीके से रास्ता दिया जा रह है। जबकि नई बन रही कॉलोनी का रास्ता अलग से है। कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को दिए आवेदन में कॉलोनाईजर द्वारा बॉउंड्रीवाल को न तोड़ने के लिए कहा है।