गुना, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। गुना (Guna) के पुराने बस स्टेण्ड पर रविवार को हुए विवाद में एक के बाद एक बीच बचाव करने आए तमाम लोग आपस में उलझ गए। नाश्ते के पैसों को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद इस कदर पड गया की अंत में पुलिस को आना पड़ा।
यहां भी देखें- MP News : BJP ने युवा मोर्चा के इन पदाधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी
दरअसल, जगत होटल के सामने नाश्ता का ठेला लगाने वाले एक दुकानदार ने ग्राहक से पुराने पैसे मांग लिए। दोनों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी। गुस्से में दुकानदार ने समोसा बनाने वाले पलटे से ग्राहक पर वार कर दिया। झगड़ा देखकर एक युवक बीच-बचाव करने पहुंचा तो दुकानदार ने उसके सिर में भी बर्तन से वार कर दिया, जिसके बाद युवक का सिर फट गया।
यहां भी देखें- MP News: लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 5 की वेतन वृद्धि रोकी, अधिकारियों को मिले निर्देश
थोड़ी ही देर में जितने भी लोग मौके पर बीच-बचाव करने आए सभी एक-दूसरे को पीटने लगे और आपस में उलझते गए। कुछ देर बाद दूर खड़े लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि झगड़ा किस बात का है और किस-किस क बीच है। आखिर में पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट व झगड़ने वाले सभी लोगों को पकड़ककर थाने ले गई।
यहां भी देखें- MP News : दो दिन बाद नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, पढ़ें पूरी खबर
मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो लोग झगड़ा करने वाले को समझाने पहुंचे लेकिन वह आपस में ही उलझने लगे और कुछ समय बाद यह बताना मुश्किल हो गया कि झगड़ा किन लोगों के बीच है। वहीं पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की तो पता चला कि पुराने पैसे मांगने पर ग्राहक उससे विवाद करने लगा। बारां पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू कर दी है।