Tue, Dec 23, 2025

गुना : चिटफंड ठगी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
गुना : चिटफंड ठगी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुना, संदीप दीक्षित। फर्जी चिटफंड कम्पनी बनाकर निवेशकों का पैसा हड़पने के मामले में गुना पुलिस ने एक महिला आरोपी को पकड़ा है। इस महिला ने अपने तीन साथियों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर गुना जिले में निवेशकों को पैसा दोगुना करने का लालच दिया था। कई लोगों ने महिला द्वारा बनाई कम्पनी पर्ल पेन इण्डिया सोलर एनर्जी लिमिटेड में राशि निवेश कर दी। कुछ दिनों बाद आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़े…Guna News : चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने उठाए सरकार की मंशा पर सवाल, कहा – शिकार कराने से बेहतर है सरकार अभ्यारण्य बनाए

ठगी के प्रकरण में जिले के मधुसूदनगढ़ थाने में निवेशक द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पंकज चौधरी, मनोज चौधरी और चंद्रकला चौधरी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद फरार चल रही एक और आरोपी दीपाली चौधरी को पुलिस ने देवास से गिरफ्तार किया है। इस तरह गुना जिले में चिटफंड फ्रॉड, साइबर अपराधों के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी तत्परता के साथ की जा रही है।