गुना, संदीप दीक्षित। गुना (guna) जिले की कैंट थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली एक सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा और शराब बरामद की है। बता दें कि यह कार्यवाही गुना जिले के अशोक नगर रोड पर की गई।
यह भी पढ़े…MP के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन ट्रेनों में कोच और फेरे बढ़े, जानिए रूट-शेड्यूल
गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा को जानकारी मिली थी कि जिले में दूसरे प्रांतों से लाकर अवैध शराब बेची जा रही है। इसी दौरान एक जानकारी पर पुलिस ने अशोक नगर रोड पर बकायदा पॉइंट लगाया और स्लेटी रंग की इनोवा कार क्रमांक डी एल 7 सीजी 8963 को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही कार सवार युवक भागने का प्रयास करने लगे इनमें से गुना निवासी एक व्यक्ति सत्येंद्र शुक्ला को मौके पर ही दबोच लिया गया।
यह भी पढ़े…अरिजीत सिंह ने फिर बिखेरे जलवे , बधाई दो फिल्म का गाना “अटक गया ” हुआ रिलीज
हम आपको बता दें कि इनोवा कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर अंग्रेजी शराब की 1 पेटी, 125 जिलेटिन छड़, 8 बंडल डेटोनेटर विस्फोटक, 6 तलवार और एक पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है जहां से उसकी रिमांड लेकर यह पता लगाया जाएगा कि भारी मात्रा में इन हथियारों का क्या इस्तेमाल किया जा रहा था। फिलहाल मौके से भागे दो अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।





