गुना, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) के गुना (guna) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना (guna road accident) घटित हो गई है। दरअसल इंदौर (indore) से मथुरा (mathura) जा रही ट्रैवलर खड़े कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर में आग लग गई। जिसके बाद ट्रैवलर के अंदर ही 3 लोग जिंदा जल गए हैं।
अभी तक आई जानकारी के मुताबिक मृतकों में 1 सोलह साल की बच्ची के अलावा 2 पुरुष शामिल है। वहीं घटना शुक्रवार सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। इंदौर से मथुरा दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर्स खड़े कंटेनर से जा टकराई है। दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु और चार के घायल होने की सूचना है। माधव पुत्र श्री जगदीश शर्मा आयु 20 वर्ष, दुर्गा पुत्री श्री जगदीश शर्मा आयु 13 वर्ष, रोहित पुत्र श्री रामकिशन शर्मा आयु 19 वर्ष का दुर्घटना में दु:खद निधन हो गया।
Read More: इस बड़ी तैयारी में शिवराज सरकार, Scindia ने लिखा था पत्र, जल्द जारी हो सकते हैं आदेश
जिसके बाद ट्रैवलर में आग लग गई थी बताया जा रहा है कि गाड़ी में इंदौर के 3 परिवार के 16 लोग शामिल थे हालांकि बचे हुए लोगों को बचा लिया है जिसमें गंभीर लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शुक्रवार सुबह 5:30 बजे घटी यह घटना गुना के चाचौड़ा इलाके के बरखेड़ा गांव के हाईवे पर हुई है।
जिसमें सवार 16 लोगों में 4 की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि बाकी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।