Fri, Dec 26, 2025

Guna : अनियंत्रित ट्रक ने युवक और गाय को भी रौंदा, दर्दनाक मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
Guna : अनियंत्रित ट्रक ने युवक और गाय को भी रौंदा, दर्दनाक मौत

गुना, संदीप दीक्षित। गुना (Guna) शहर के बायपास रोड पर दुर्घटना में एक अनियंत्रित ट्रक ने 28 वर्षीय युवक को रौंद दिया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

यह भी पढ़े…रतलाम में दो युवतियों का दुष्कर्म, एक को दिया शादी का झांसा, दूसरी को मिली फोटो वायरल करने की धमकी

जानकारी सामने आई है कि पुरानी छावनी क्षेत्र की विश्वकर्मा में रहने वाला 28 वर्षीय कमलेश सोनी रोजाना की तरह ऊमरी स्थित अपनी दुकान से घर आ रहा था। बायपास पहुंचते ही सामने की तरफ एक ट्रक अनियंत्रित होकर उसकी तरफ बढ़ा और उसे रौंद दिया गया। इससे पहले अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक गाय की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े…Indore : फिर देश में नंबर 1 आएगा इंदौर, जल संरक्षण के काम में जुटी नगर निगम

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ट्रक चालक की गलती से हुआ है। संभवत: वह नशे में या था फिर ट्रक में कोई तकनीकी खराब आ गई होगी। हादसा शनिवार रात लगभग 8 बजे के आसपास हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले कमलेश के शव को जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन रात अधिक होने की वजह से उसके शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों ने रविवार को किया और परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ट्रक के नम्बर की पड़ताल करते हुए मालिक का पता लगा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।