गुना, डेस्क रिपोर्ट। गुना शहर में जल्द ही लोगों के घरों के बाहर नगर पालिका जमकर ढोल बजवाएगी, लेकिन यह ढोल किसी जश्न के नहीं बल्कि बकायादारों के यहाँ वसूली के होंगे, शहर के 37 वार्डों में दो साल बाद एक बार फिर नपा प्रशासन की टीमें संपत्ति और जलकर की वसूली के लिए घरों के बाहर ढोल बजवाने जा रही है। । साथ ही तीन दिन बाद वार्डों में वसूली को लेकर शिविर भी लगाए जाएंगे। इस आशय के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल से जारी हो गए हैं।
ढोल बजाने के साथ ही शहर के बड़े बकायादारों पर भी प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में है, शहर के जो बड़े बकायादार नोटिस के बाद भी अगर टैक्स जमा नहीं करेगे तो उनके होर्डिंग्स लगवाए जायेगे, होर्डिंग भी नपा प्रशासन बनवा रहा है, जिनकी राशि के साथ फोटो भी होर्डिंग पर चस्पा किए जाएंगे। हनुमान चौराहा, जयस्तंभ, जिला अस्पताल, शास्त्री पार्क, जज्जी बस स्टैंड, सदर बाजार, हाटरोड, बीएसएनल दफ्तर और कलेक्ट्रेट के आसपास इनके होर्डिंग लगाए जाएंगे। इन बकायादारों को पहले ही इस संबंध में नपा की टीम ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर सात दिन के भीतर बकाया जमा नहीं किया, तो उनके नाम के होर्डिंग बाजार में लगेंगे।
यह भी पढ़े.. 16 फरवरी को माघी पूर्णिमा , दान दक्षिणा करना होगा शुभ
नपा प्रशासन संपत्ति और जलकर की वसूली के लिए घरों के बाहर ढोल बजवाने के साथ ही तीन दिन बाद वार्डों में वसूली को लेकर शिविर भी लगाए जाएंगे, पिछले वर्ष भी नपा टीम की मेहनत ने वसूली के मामले में प्रदेश की टाप फाइव सूची में स्थान प्राप्त किया था। गुना कलेक्टर ने जनता से अपील की है, वह समय पर टैक्स अदा करे, जिन वार्डों से अधिक वसूली होगी, उनमें विकास कार्य भी तेज गति से कराए जाएंगे।
शहर में जिन बकायादारों ने संपत्ति और जलकर जमा नहीं किए हैं, अब उनके घरों के बाहर नपा की राजस्व की टीम ढोल लेकर वसूली के लिए जाएगी। ढोल बजाकर वह संपत्ति और जलकर जमा करने के लिए कहेंगे। साथ ही उनके घरों के आसपास लगे शिविरों में जाने का आग्रह भी करेंगे। इस बार नपा ने लक्ष्य रखा है कि वह 60 दिन के भीतर पांच करोड़ से अधिक टैक्स की वसूली करेगी।
यह भी पढ़े.. India Press Freedom Report:- मध्यप्रदेश पत्रकारों पर होने वाले हमलों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर , 16 पत्रकार हमले दर्ज किये गये
हालांकि बकायादारों के घरों के सामने ढोल बजाने से पहले नोटिस जारी किए जायेगे, और टैक्स जमा करने के लिए लोगों से कहा जाएगा, बताया जा रहा है कि शहर के वार्डों में 35 हजार से अधिक घर हैं, इन घरों के मालिक संपत्ति और जलकर जमा करते हैं, लेकिन पिछले कई समय से 50 फीसद से अधिक मालिकों ने संपत्ति और जलकर जमा नहीं किया है। इसके लिए घरों के बाहर ढोल बजाए जाएंगे, तो नोटिस भी जारी होंगे।