गुना। कमलनाथ सरकार में मंत्रियों का कार्यकाल अभी एक माह का भी नहीं हुआ है और काम का बोझ उन्हें सताने लगा है| प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरतीदेवी फाइलों से परेशान हैं, और उनकी यह परेशानी उन्होंने खुद बयां करते हुए कहा कि फाइलों की गठरी देखकर मुझे नींद आ जाती है| गुना में सखी संवाद कार्यक्रम में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की समस्या पर जवाब देते हुए मंत्री ने यह बात कही|
दरअसल, पीजी कॉलेज के मैदान पर सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन था| जहां जिले भर से आईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने मंत्री इमरती देवी को अपनी समस्या सुनाई| इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजू शर्मा ने मंत्री इमरती देवी से कहा कि मैडम, आंगनबाड़ी केंद्र पर कागजी काम इतना ज्यादा करना पड़ता है, इससे बाकी काम प्रभावित होता है। एक केंद्र पर 50 के करीब रजिस्टर होते हैं। कोई भी अधिकारी आता है तो रजिस्टर चैक करने लगता है। इस समस्या को सुनते ही मंत्री ने कहा कि आपकी बात सही है। रजिस्टर तो वाकई ज्यादा रहते हैं। मंत्रालय में हमारे सामने फाइलों की गठरी लाकर रख दी जाती है। जिन्हें देखकर मुझे नींद आने लगती है।
इस समस्या पर मंत्री ने कहा इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से हमारी बात हुई है। आप लोगों को मोबाइल फोन दिए जाएंगे। सखी संवाद कार्यक्रम में अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री को अपनी समस्याएं सुनाई और रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि दी जाने की मांग रखी| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा जब हमारा रिटायरमेंट होता है, तो हमारे पास अपना आगे का जीवन व्यतीत करन��� के लिए रुपए नहीं होते। इसलिए हमें भी रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि दी जाए|
फिसली जुबान, मंत्री बोली-‘अब कोई लीगल काम नहीं होगा’
इससे पहले शिवपुरी के बैराड़ में सोमवार को आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भी मंत्री इमरती देवी की जुबान फिसल गई। जहां उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार नहीं थी, तो हमारी सुनवाई नहीं होती थी। मैं भी दस साल से विधायक हूं, लेकिन अब सरकार आपकी है और अब कोई भी लीगल काम नहीं होगा। मंत्री इमरती देवी पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा के घर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त करने गईं थीं। ग्राम राठखेड़ा पहुंचने से पहले बैराड़ में आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम में इमरती देवी ने कहा कि अब 15 साल बाद हमारी सरकार प्रदेश में बनी है। मुझे तीन विधायकों की जिम्मेदारी दी है, जिसमें सुरेश राठखेड़ा व करैरा के जसवंत जाटव भी शामिल हैं। इसलिए आप लोग अब चिंता न करें, आपका कोई भी लीगल काम नहीं होगा।