मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का जयवर्धन सिंह पर पलटवार, कहा- ‘संकट में कर रहे राजनीति’

गुना, संदीप दीक्षित। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों से जुड़ी जानकारियां देने मीडिया के सामने आए। गुना और राजगढ़ जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री होने के नाते सिसौदिया ने बताया कि तीसरी लहर के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। कोरोना महामारी के दौरान राजनीतिक बयानबाजी से सिसौदिया आहत दिखे और राघौगढ़ विधायक तथा पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के सवालों को लेकर हमलावर भी नजर आए। सिसौदिया ने जयवर्धन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्रियों से माफी मांगने की मांग पर कहा कि पूर्व मंत्री सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्हें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जनता के बीच आना चाहिए। पंचायत मंत्री ने आरोप लगाया कि जिला संकट प्रबंधन समिति की एक भी बैठक में जयवर्धन नजर नहीं आ रहे हैं।

नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन कांड के आरोपी को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, मांगा रिमांड

जयवर्धन सिंह के निशाने पर बने हुए राजगढ़ सांसद रोडमल नागर का बचाव करते हुए महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि कोविड प्रभारी मंत्री होने के नाते वह बताना चाहेंगे कि राजगढ़ सांसद निरंतर लोगों के बीच सक्रिय हैं। वह स्वयं भी कोरोना संक्रमित हुए। इसके बावजूद उन्होंने निजी और सरकारी संसाधनों से लोगों की मदद की है। गुना जिले में उठ रही मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर पंचायत मंत्री ज्यादा गंभीर नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सौ किलोमीटर पर मेडिकल कॉलेज होने से जनता को ज्यादा लाभ नहीं मिलता है। इस समय शिवपुरी और दतिया के ग्वालियर में मेडिकल कॉलेज हैं। फिर भी वह प्रयास करेंगे कि जिले को मेडिकल कॉलेज मिले।

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर चर्चा करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि बच्चों पर तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए 100 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर शुरु किया जा रहा है, जिसमें सभी बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी। इसे पीडियाट्रक के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा गेल और अन्य निजी क्षेत्र की संस्थाओं से भी मदद मांगी गई है, ताकि वह सामाजिक सरोकार के तहत कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद के लिए आगे आएं। सिसौदिया ने बताया कि इस महामारी में जिस तरह भारत ने लड़ाई लड़ी है वह काबिले तारीफ है। अमेरिका जैसा देश भी महामारी से जूझता नजर आया वहीं हमने विशाल क्षेत्रफल और बड़ी आबादी होने के बावजूद बेहतर तरीके से यह लड़ाई लड़ी है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News