छोटे भाई को ट्रेलर दिखा दिया, अब बड़े को पिक्चर दिखाना है: सिंधिया

Published on -

गुना|  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाक़ात को लेकर जहां कई तरह की चर्चा हो रही है| इस बीच सिंधिया ने फिर शिवराज पर जमकर हमला बोला| गुना जिले के बमोरी ब्लॉक के ग्राम सुहाया में सिंधिया जमकर बरसे| सिंधिया ने कहा छोटे भाई को ट्रेलर दिखा दिया है अब बड़े भाई को पिक्चर दिखाना है|  छोटे भाई मतलब शिवराज सिंह पूर्व सीएम बड़े भाई मतलब प्रधानमंत्री मोदी को पिक्चर दिखाना है | 

बमोरी ब्लॉक के ग्राम सुहाया में मंच से सम्बोधित करते हुए सिंधिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा दिल्ली में ढोंगी लोग को जो विदेश की यात्रा करते हैं पर किसानों की कुटिया में नहीं जा सकते दिन में 4 बार कपड़े बदलते हैं और कलम का कुर्ता पहनते हैं पर गरीब का आंसू नहीं पोछ सकते | गोरक्षा को लेकर भी सांसद सिंधिया ने कहा कि हर पंचायत में गौशाला कांग्रेस सरकार खोलेगी| इस दौरान सांसद  सिंधिया के साथ क्षेत्रीय विधायक( श्रम मंत्री) महेंद्र सिंह सिसोदिया और जिला अध्यक्ष विट्ठलदास मीणा भी मौजूद रहे| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News