Fri, Dec 26, 2025

लॉ कालेज के HOD पर गंभीर आरोप, छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज

Written by:Harpreet Kaur
Published:
लॉ कालेज के HOD पर गंभीर आरोप, छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज

गुना, डेस्क रिपोर्ट। गुना के लॉ कॉलेज की छात्रा ने विभाग के HOD पर गंभीर आरोप लगाए है छात्रा का आरोप है कि HOD ने उसे टेलीग्राम पर अश्लील संदेश भेजे, छात्रा फर्स्ट ईयर में पढ़ती है, वही HOD का कहना है कि पढ़ाई न करने और कक्षा अटेंड न करने पर समझाना उन्हें भारी पड़ा है।

यह भी पढ़े.. PM Kisan : चार दिन बाद किसानों के खाते में आएंगे इतने रुपये, जारी होगी 10वीं किश्त

इस पूरे मामले में छात्रा का कहना है कि यूथ फेस्टिवल के दौरान उसने डांस में भाग लिया, कार्यक्रम के बाद HOD आर के वर्मा ने छात्रा को उसके डांस के वीडियो के साथ संदेश भेजा की तुम बहुत लचीली हो और तुम्हारा शरीर बहुत फिट है, कोई भी तुम्हे देखकर तुम्हारी तारीफ किये बिना नही रह सकता है, छात्रा ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर पुलिस शिकायत में दिया है, छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आर के वर्मा के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद कालेज के छात्र शिकायत करने वाली छात्रा के समर्थन में आ गए है। वही इस पूरे मामले में HOD का कहना है कि छात्रा ने उन्हें खुद वीडियो भेजा और उन्होंने इस पर कमेंट किया जिसमें कोई अश्लीलता नही है छात्रा राजनीति के तहत यह सब कर रही है। फिलहाल घटना सामने आने के बाद कालेज में चर्चा जोरों पर है।