फोरलेन में गई जमीन, अब दर- दर की ठोंकरे खा रहे आदिवासी

Amit Sengar
Published on -

गुना,संदीप दीक्षित। हाईवे के फोरलेन (forelane highway) में अपनी जमीन गंवाने वाले दर्जनों आदिवासी समुदाय (tribal communities) के लोग वर्षों बाद भी दर-दर की ठोंकरे खा रहे है। फोरलेन के लिए इनकी जमीन तो ले ली गई लेकिन न तो इन्हें ठीक से मुआवजा मिला और न ही रहने के लिए जमीन। जबकि मजेदार बात यह है कि ग्राम पंचायत से इनकी पीएम आवास कुटीरें स्वीकृति हो गई। अब सरपंच-सचिव कह रहे हैं कोई प्लॉट लेकर बना लो।

यह भी पढ़े…Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम देगी तगड़ा रिटर्न, कुछ समय में होगा बंपर लाभ, यहाँ जानें डीटेल

दरअसल मंगलवार को कर्माखेड़ी रुठियाई वार्ड क्रमांक 23 की दर्जनों आदिवासी महिलाएं अपनी समस्या लेकर कलेक्टोरेट पहुंची। यहां उन्होंने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि नेशनल हाईवे फोर लाइन बनाई गई थी उस समय हमारी जमीन उसमें चली गई थी। हमको रहने के लिए कोई भी स्थाई निवास नहीं है। तभी वह लोग इधर उधर जगह-जगह रह रहे हैं। अब वह अपना स्थाई निवास चाहते हैं।

यह भी पढ़े…दमोह के देवरान में ट्रिपल मर्डर केस, भीम आर्मी पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर पहुंचे पीड़ित परिवारों से मिलने

पीडि़त शिवराज अहिरवार का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना भी हमको नहीं मिली है, लेकिन नाम आ गया है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की कि उनके वार्ड में एक डेढ़ बीघा की सरकारी जमीन पड़ी हुई है। पास में वहां पर स्कूल बन चुका है। उनकी मांग है कि जो जमीन सरकारी पड़ी है उस पर हमारा स्थाई निवास बनाने की अनुमति दी जाए। अभी वहां बड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News