ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं (BJP Leaders) ने जबरदस्त उत्साह और जोश हैं। स्वागत का सिलसिला सिंधिया के शहर में प्रवेश से ही शुरू होगा और जयविलास पैलेस तक चलेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं में सिंधिया के स्वागत के लिए इस समय होड़ सी मच गई है। पार्टी के मुताबिक 200 से अधिक स्थानों पर स्वागत मंच बनाये जायेंगे जहाँ कार्यकर्ता सिंधिया का स्वागत करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत कार्यक्रम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने रविवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कार्यक्रम की जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – MP News : पुलिस कर्मियों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बदला भत्ता नियम
भाजपा नेताओं ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं, उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया सड़क मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। वे निरावली चौराहे से शहर में प्रवेश करेंगे फिर पुरानी छावनी, मोतीझील, बहोड़ापुर चौराहा, जेल रोड, रामदास घाटी, शिंदे की छावनी, फूलबाग गुरुद्वारा, मोती तबेला, नदी गेट, जयेन्द्र गंज, इंदरगंज चौराहा, पुराना हाईकोर्ट, ऊंट पुल, पाटनकर बाजार चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा होते हुए देवघर गोरखी पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें – पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे चरणजीत सिंह चन्नी, हरीश रावत ने ट्वीट से किया ऐलान
गोरखी देव घर में पूजा अर्चना करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, राम मंदिर, फालका बाजार, छप्परवाला पुल नदी गेट होते हुए जयविलास पैलेस पहुंचेंगे। इस दौरान करीब 200 स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ता स्वागत मंच बनाकर सिंधिया जी का स्वागत करेंगे।
ये भी पढ़ें – Gwalior News : प्रभारी मंत्री सिलावट ग्वालियर दौरे पर, बोले अब कांग्रेस बची ही कहाँ है
शहर जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी और ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि सिंधिया जी का ग्वालियर में ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा। नेताओं ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सिंधिया जी को माला तो पहनाएंगे लेकिन भाव ये रहेगा कि ये स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने ग्वालियर के बेटे सिंधिया जी को इतना बड़ा मंत्रालय सौंपा है। गौरतलब है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 22,23 और 24 सितम्बर को तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। यहाँ वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।