ग्वालियर में 5 नए पॉजिटिव, तीन अहमदाबाद से एक भोपाल से आया, डॉक्टर भी संक्रमित

ग्वालियर। अतुल सक्सेना। एक दिन की राहत के बाद शुक्रवार को ग्वालियर में फिर पांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। हालांकि इसमें से 7 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। खास बात ये है कि आज निकले पॉजिटिव मरीजों में तीन अहमदाबाद से और एक भोपाल से ग्वालियर आया है जबकि एक अन्य पॉजिटिव डॉक्टर है जो कोरोना संकृमित का इलाज कर रहा है।

दूसरे जिलों की तरह ही अब ग्वालियर में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है पिछले चार दिनों में 12 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब जिले में संख्या 21 हो गई है। 8 मई को जो रिपोर्ट आई है उसमें पांच मरीजों पॉजिटिव आये हैं इनमें एक हजीरा निवासी है, दो बेहट निवासी हैं ये सभी अहमदाबाद से ग्वालियर आये, जबकि एक 14 वी बटालियन का सिपाही है जो भोपाल से ग्वालियर आया था जबकि एक डॉक्टर है जो सुपर स्पेशललिटी अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा है। प्रशासन ने सभी पांच मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। बहरहाल जिले में अब तक 21पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं जिनमें से 7 ठीक होकर घर जा चुके हैं और शेष 14 का इलाज जारी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News