63 लाख की शराब जब्त, अरुणाचल से ग्वालियर में खपाने की गई थी इकठ्ठा 

-63-lakh-liquor-seized-Gathered-from-Arunachal-in-Gwalior-was-collected

ग्वालियर।  ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बंद पड़े क्रेशर के कमरे से 63 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब की गई शराब में रम और व्हिस्की के कई ऐसे ब्रांड शामिल है जो केवल अरुणाचल प्रदेश में ही बेचे जा सकते हैं लेकिन इन्हें शराब माफिया अवैध तरीके से ग्वालियर के आसपास हाइवे पर बने ढाबों में खपाता था। 

क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को मुखबिर के जरिये नयगांव में लक्ष्मीनारायण शर्मा के बंद क्रेशर पर शराब का जखीरा होने की जानकारी लगी थी।  एसपी ने एएसपी क्राइम पंकज पांडे को जानकारी दी।  एएसपी ने सूचना की तस्दीक कराने के बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद छाबई  को कार्रवाई के निर्देश दिए।  जिसके बाद विनोद छाबई  ने अपनी टीम के साथ लख्मीनारायण शर्मा के नयागांव स्थित बंद क्रेशर पर छापा मरा तो तलाशी के दौरान एक बंद कमरे में शराब का जखीरा मिला।  कमरे में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून रखे थे।  पुलिस ने जब इन कार्टून्स को खोला तो इसमें रम और व्हिस्की दोनों की बोतलें थीं जिसमें ब्यू मूड व्हिस्की, ड्राई जिन, क्रेजी रोमियो रम और व्हिस्की साहिर कई कंपनियों के ब्रांड की शराब भरी थी।  पुलिस के अनुसार कुल 905  कार्टून्स में 8037  लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत 63  लाख रुपये है। . कार्रवाई के दौरान पुलिस को कोई आरोपी नहीं मिला संभवतः पुलिस कार्रवाई की सुचना आरोपियों को लग गई हो।  फिलहाल क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच टीम की इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें इनाम देने की घोषणा की है।    


About Author
Avatar

Mp Breaking News