MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

MPPSC: लॉकडाउन के बीच 11 अप्रैल को होगी प्रारंभिक परीक्षा, 67 केंद्र बनाए गए

Written by:Pooja Khodani
MPPSC: लॉकडाउन के बीच 11 अप्रैल को होगी प्रारंभिक परीक्षा, 67 केंद्र बनाए गए

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। एक तरफ मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है वही दूसरी तरफ रविवार के टोटल लॉकडाउन (Lockdown 2021) का  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission-MPPSC) की परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। एक बार फिर 260 पदों के लिए 11 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा होने वाली है।

यह भी पढ़े.. MPPSC: HC करेगा PSC संबधित याचिकाओं की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इंकार

इसके लिए MPPSC 6 से 10 अप्रैल के बीच  वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड किया जाएगा।जिले में 67 केन्द्र बनाए गए है, जहां करीब 25 हजार उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। चुंकी 11 अप्रैल को रविवार है और ग्वालियर में संडे टोटल लॉकडाउन है, ऐसे में कोरोना (Corona) की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। मास्क, सैनिटाइजेशन और दो गज की दूरी अनिवार्य रहेगी।

वही स्क्रीनिंग के दौरान जिसका तापमान सामान्य से अधिक पाया जाएगा, उसे अलग कमरे में बैठकर प्रारंभिक परीक्षा देना होगी।कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, जैसा की 21 मार्च को हुई MPPSC की परीक्षा में किया गया था।इसके साथ ही परीक्षार्थियों को भी किसी प्रकार से नही रोका जाऐगा, उनके लिए परिवहन समेत अन्य व्यवस्थाओं की छूट रहेगी। 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में 3.25 लाख अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में शामिल होना हैं।

यह भी पढ़े.. MP College Exam 2021: मई-जून में होगी कॉलेज की परीक्षाएं, ऑफलाइन देना होगा पेपर

आपको बता दे कि MPPSC द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, 260 पदों में 27 डिप्टी कलेक्टर, 13 डीएससी, 40 पद स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक, 38 तृतीय श्रेणी पदों में नायब तहसीलदार, 88 अधीनस्थ लेखा सेवा के 88 आदि  पद घोषित किए गए हैं।इन पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किय जाएगा।

कब होगी कौन सी परीक्षा

  • एमपी स्टेट सर्विस एग्जाम 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा – 11 अप्रैल 2021, प्रीलिम्स रिजल्ट – मई 2021, मेन परीक्षा – अगस्त 2021, मेन रिजल्ट – अक्टूबर 2021
  • एमपी फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा – 11 अप्रैल 2021, प्रीलिम्स रिजल्ट – मई 2021, मेन – जुलाई 2021, मेन रिजल्ट – जुलाई 2021