म्यूजिक यूनिवर्सिटी पर खर्च होंगे 85 करोड़, 10 अध्ययनशालाएं और ऑडिटोरियम बनेगा

Published on -

ग्वालियर । राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर में सरकार सुविधाएं जुटाने जा रही है। जल्दी ही यहाँ 10 अध्ययनशालाएं बनेंगी और 700 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनेगा जिसपर 85 करोड़ रुपए खर्च होंगे।  

मध्यप्रदेश के इकलौते संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के विस्तार की योजना विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बनाई है। रजिस्ट्रार अजय शर्मा के मुताबिक लगभग 20 एकड़ में फैले विश्वविद्यालय परिसर में अभी केवल एक भवन ही बना है जिसमें प्रशासनिक कार्य सहित आर्ट एवं म्यूजिक के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं जिन्हें जगह के लिए परेशानी होती है।  इसलिए विश्वविद्यालय ने इसके विस्तार की योजना बनाई है।इसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। डीपीआर के मुताबिक 10 अध्ययनशालाएं बनेंगी जिसमें क्लास रूम और लाइब्रेरी के साथ परफोर्मेंस एरिया भी होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के लिए 700 लोगों की क्षमता वाला एक ऑडिटोरियम भी बनेगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News