राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर कलेक्ट्रेट पर सर्वदलीय सत्याग्रह, लगाए घोटाले के आरोप

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच गरीबों की मदद के लिए बांटे जा रहे राशन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कई राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट (Collectorate) पर सत्याग्रह किया। नेताओं ने आरोप लगाए कि जिला प्रशासन की राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता नहीं है इसमें बड़े पैमाने पर घोटाले की आशंका है।

विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक दलों के नेताओं ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों को राशन वितरण में प्राथमिकता देने के बजाए उपचुनाव की तैयारी की जा रही है। राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने के लिए सर्वदलीय राहत समितियां ना बनाकर सत्ताधारी लोगों के जरिये राशन वितरण का काम किया जा रहा है
नतीजा यह हुआ है कि बड़े पैमाने पर ऐसे लोग हैं जिन्हें सरकारी राशन उपलब्ध नहीं हो सका है, जिससे लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं दूसरी ओर बहुत बड़े पैमाने पर राशन घोटाला होने की आशंका है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News