ग्वालियर , अतुल सक्सेना। ग्वालियर नगर निगम के पार्षद पद के प्रत्याशियों के चयन में BJP को ना सिर्फ मंथन करना पड़ा बल्कि जद्दोजेहद भी करनी पड़ी। संभागीय चयन समिति के संयोजक ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के हस्ताक्षर से जारी की गई 66 वार्डों के पार्षदों पद के प्रत्याशियों की सूची को भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर शेयर किया।
