Gwalior Crime News : पुलिस की बड़ी सफलता, 6 घंटे में एक करोड़ 20 लाख की लूट का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Atul Saxena
Updated on -

Gwalior Crime News : ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने एक करोड़ 20 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों की चुनौती को केवल 6 घंटे में ही बर्स्ट कर दिया। घटना के बाद से पुलिस की सुई शक के आसपास ही घूम रही थी और जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो फरियादी के साथ मौजूद ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, सबसे खास बात ये है कि पुलिस ने लूटी गई पूरी रकम एक करोड़ 20 लाख रुपये बरामद कर ली है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी फरार है ।

इंदरगंज थाना क्षेत्र में राजीव प्लाजा के पास पैकेजिंग मटेरियल सप्लाई करने वाली हरेन्द्र ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम के साथ हुई दिन दहाड़े बीच बाजार में आज सोमवार को हुई एक करोड़ 20 लाख रुपये की लूट ने पुलिस को अचंभे में डाल दिया था, आला अधिकारी तत्काल एक्शन में आये एडीजीपी /आईजी ग्वालियर  डी श्रीनिवास वर्मा , एसपी अमित सांघी ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया और फिर तीन टीमें बनाकर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किये।

पुलिस की तीन टीमों में से एक टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी शहर (दक्षिण)  मोती उर रहमान (IPS) को, दूसरी टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया तथा तीसरी टीम का नेतृत्व सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेश मीणा (IPS) को दिया गया। पुलिस टीमों के सहायता के लिए सीएसपी लश्कर श सियाज के.एम (IPS), सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया व सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर, डीएसपी यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया को भी लगाया गया।

पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किये तथा टेक्नीकल टीम को सक्रिय किया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ट्रेडिंग कंपनी के ड्राइवर ने जो जवाब दिए उससे कुछ संदेह पैदा हुआ । पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों के साथ सोचे समझे प्लान के तहत लूट की घटना करना स्वीकार किया।

ड्राइवर द्वारा लूट कराना स्वीकार करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस के प्रयास सफल हुए और एक आरोपी को थाना महाराजपुरा क्षेत्र के महाराजपुरा गांव से पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से लूटे गये रुपयों का कार्टन एवं एक 315 बोर का कट्टा मय एक राउण्ड के बरामद किया गया। पुलिस टीमों द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ डकैती अधिनियम की धाराओं कमें केस दर्ज कर इंदरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इनका तीसरा साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News