जगुआर, मर्सिडीज का शो रूम ग्वालियर मेले में, बुकिंग बिलिंग इंदौर से, नोटिस जारी

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में पहली बार बिक्री के लिए आई जगुआर और मर्सिडीज के डीलर मेले में रोड टैक्स में दी जा रही 50 प्रतिशत छूट का लाभ सैलानियों को दिलाने के लिए गाड़ी  यहां दिखा रहे  हैं लेकिन बुकिंग और बिलिंग इंदौर अपने शो रूम से कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही आर टी ओ  दोनों डीलर को नोटिस जारी किया है और चेतावनी दी है कि शर्तों का उल्लघंन किया तो ट्रेड लायसेंस निरस्त किया जा सकता है। 

ग्वालियर व्यापार मेले में इंदौर के दो वाहन डीलरो ने परिवहन विभाग से ट्रेड लायसेंस लेकर शो रूम लगाए हैं। जगुआर के लिए सौंधी ब्रदर्स और मर्सिडीज के लिए राहुल हसीजा ने ट्रेड लाइसेंस लिया है। खास बात ये है कि इन दोनों डीलरो ने ग्वालियर मेले में एक एक डेमो कार रखीं हैं लेकिन बुकिंग और बिलिंग इंदौर से कर रहे हैं।  मामला तब उजागर हुआ जब आर टी ओ एम पी सिंह ने  मेले पहुंचकर इसका निरीक्षण किया। आर टी ओ ने  जब  मेले में खड़ी  जगुआर  का माइली मीटर चेक किया तो पता चला कि वो 7460 किलोमीटर चली मिली। जब आर टी ओ ने वहां मौजूद सेल्स ऑफिसर से बात की तो उसने बताया कि बुकिंग और बिलिंग इंदौर से ही हो रही है। यही हाल मर्सिडीज बेंज कार के शो रूम का मिला। परिवहन निरीक्षक रूप शर्मा को यहां डेमो के लिए एक गाड़ी खड़ी मिली। यहां भी मालूम चला कि इसकी भी बुकिंग और बिलिंग इंदौर से ही की जा रही है।  वाहन डीलर वाहन खरीदने वाले को ग्वालियर मेले में केवल सत्यापन कराने ला रहे हैं और छूट का लाभ लेरहे हैं । जानकारी मिलने केबाद आर टी ओ एम पी सिंह ने दोनों डीलर को नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा ट्रेड लाइसेंस की शर्तो का उल्लघंन किया जारहा है । मेले में जो भी वाहन आपके द्वारा बेचना दिखाया गया है उनका लाईफ टाइम टैक्स के 50 फीसदी छूट से क्यों ना आपको वंचित कर दिया जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News