चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ठाना है, ग्वालियर को स्वच्छ बनाना है

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। इंदौर की राह पर अब ग्वालियर बनेगा स्वच्छता में नंबर वन। ग्वालियर को स्वच्छ बनाने के लिए अब नगर निगम के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा। स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए आर्ट्स नगर निगम एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव द्वारा एक पहल की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रवीण अग्रवाल ने नगर निगम अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के साथ नगर निगम के अमले को लेकर ग्वालियर की मुख्य जगहों जैसे सराफा बाजार पाटनकर बाजार दौलत गंज महाराज बाड़ा आदि जगहों पर माइक द्वारा लोगों से कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की।

यह भी पढ़े…यूक्रेन में फंसी जबलपुर की छात्रा सोमवार को पहुंचेगी घर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”