सिंधिया समर्थक रहे कांग्रेस नेता की मार्केट गिराई, प्रशासन बोला जमीन सरकारी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। सरकारी जमीनों से अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के अभियान के तहत गुरुवार को फिर एक कांग्रेस नेता ( Congress Leader)प्रशासन के निशाने पर आ गया। प्रशासन ने अलकापुरी तिराहे पर कांग्रेस नेता की मार्केट की 12 दुकानों को गिरा दिया। प्रशासन का कहना है कि दुकानें सरकारी जमीन पर बनी हुई हैं। जबकि कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मार्केट उनकी पुरखों की जमीन पर बनी है जिसकी रजिस्ट्री उनके पास है। कांग्रेस नेता ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्रवाई करने से पहले कोई नोटिस भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब वे इसके खिलाफ कोर्ट जायेंगे।

सिटी सेंटर क्षेत्र में अलका पुरी तिराहे पर बनी कांग्रेस नेता केदार कंसाना की 12 दुकानों की मार्केट को गुरुवार को प्रशासन ने गिरा दिया। प्रशासन की अमला एडीएम आशीष तिवारी के नेतृत्व में वहाँ पहुंचा और दुकानदारों को दुकानों से हटने की लिए कहा। प्रशासन के पहुँचने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने दुकाने खाली करने का समय दिया और तोडफोड शुरू कर दी। कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित अलका पुरी तिराहे की मार्केट पर हुई कार्र वाई से क्षेत्र के अन्य दुकानदार दहशत में आ गए। प्रशासन के अमले ने एक एक कर सभी दुकाने तोड़ दी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....