Fri, Dec 26, 2025

सब्जी वाले और ठेला व्यवसाइयों को हॉकर्स जोन में भेजने पर छिड़ी जंग, कांग्रेस ने दिया धरना

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
सब्जी वाले और ठेला व्यवसाइयों को हॉकर्स जोन में भेजने पर छिड़ी जंग, कांग्रेस ने दिया धरना

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। हजीरा सब्जी मंडी के दुकानदारों और चौराहे के आसपास लगे ठेले व्यवसाइयों को इंटक मैदान में बनाये गए हॉकर्स जोन में भेजने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस इसके खिलाफ मैदान में उतर आई है। कांग्रेस का कहना है कि एक भी दुकानदार को नहीं उजाड़ने के बड़े बड़े दावे करने वाले ऊर्जा मंत्री अब चुप क्यों हैं? क्यों एक दम सभी छोटे दुकानदारों को उजाड़ दिया?

बरसों से एक जगह व्यवस्थित तरीके से हजीरा सब्जी मंडी में व्यापार कर घर चला रहे दुकानदारों को पिछले दिनों नगर निगम ने हटा दिया। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर निगम के अमले ने हजीरा सब्जी मंडी के दुकानदारों और हजीरा चौराहे के आसपास ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसाइयों को इंटक मैदान में बने हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर दिया था।

ये भी पढ़ें – MP Board : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पर बड़ी अपडेट, परीक्षा की तारीख पर सस्पेंस बरकरार, जाने सबकुछ

सब्जी मंडी और ठेला व्यवसाई शिफ्ट करने के बाद विरोध के सुर भी उठने लगे, बहुत से दुकानदारों ने इसका विरोध किया, और नगर निगम अमले पर अभद्रता करने के आरोप लगाए, नाराजगी देखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी जाकर सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की, उन्हें बुजुर्ग दुकानदार महिलाओं के यहाँ गुस्से का शिकार भी होना पड़ा , ऊर्जा मंत्री ने तो एक महिला के हाथों को पकड़कर अपने गालों तक लाते हुए कहा कि मुझसे कोई गलती हुई हो तो मेरे गाल पर थप्पड़ मार लो।

ये भी पढ़ें – साऊथ अफ्रीका की हार के बाद विराट कोहली का बड़ा फैसला छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

अब इस मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। दुकानदारों को अचानक हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने की कार्रवाई का कांग्रेस विरोध कर रही है।  कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा का कहना है कि एक दम से दुकानदारों को उजाड़ने का क्या मतलब है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तो कहते थे कि एक भी दुकानदार को उजड़ने नहीं दूंगा लेकिन फिर कैसे उजाड़ दिया। कांग्रेस ने धरना देकर प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया।