पीपीई किट पहनकर मरीजों को देखने पहुंचे कोरोना प्रभारी मंत्री हुए भावुक, करुण स्वर में कही ये बात

कोरोना प्रभारी मंत्री

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (gwalior) जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (pradyumn singh tomar) उस समय भावुक (emotional) हो गए जब वे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (hospital) में मरीजों का स्वास्थ्य देखने के बाद बाहर लौटे। पीपीई किट (PPE Kit) पहनने के बाद पसीने से तरबतर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसे पहनने वाले डॉक्टर्स और वार्ड बॉय (ward boy) को सिर झुका कर और हाथ जोड़कर प्रणाम किया साथ ही करुण स्वर में लोगों से अपील की कि मास्क लगाएं, हाथ धोएं , दो गज की दूरी रखें वरना इस कोरोना महामारी (pandemic) में हम बहुत से अपनों को खो देंगे। उन्होंने कहा कि शपथ लें कि नियमों का पालन कर हम सब मिलकर इस कोरोना की चेन को तोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें… कोरोना की ऐसी मार, भर्ती, जांच और अंतिम संस्कार के लिए कतार


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News