सवारियों से भरी लोडिंग गाड़ी पलटी, दो दर्जन मजदूर घायल

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। एनएच 44 ग्वालियर झांसी हाईवे पर आज समुदन गाँव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया हादसे में मजदूरों से भरी लोडिंग गाड़ी पलट गई जिसमें लगभग 2 दर्जन लोग घायल हो गए घायलों में 9 मासूम बच्चे भी शामिल है 6 गम्भीर घायलों को ग्वालियर भेजा गया है।

यह भी पढ़े…सपना चौधरी के गानों पर टीचर्स ने लगाए ठुमके

MP

बता दें कि होली के त्यौहार के चलते करेरा पिछोर क्षेत्र में रहने वाले 2 दर्जन से अधिक मजदूर जो कि मुरैना क्षेत्र में कार्य कर रहे थे आज एक लोडिंग गाड़ी में सवार होकर अपने घर के लिए निकले थे लोडिंग में क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण लोडिंग चालाक गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और समुदन गांव के पास अचानक गाड़ी पलट गई जिसमें लगभग दो दर्जन मजदूर घायल हो गए रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी तत्काल मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से राहगीरों ने घायलों को डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़े…2021 में सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान लोगों की मौत का खुलासा

बताया जा रहा है कि घायलों में नौ मासूम बच्चे भी हैं तो कई महिलाएं भी इस हादसे का शिकार हो गई यह तो ऊपर वाले का ही शुक्र है कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई क्योंकि जिस तादात में सवारिया इस गाड़ी में थी उससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था लोडिंग में सवार महिला का कहना है की हादसा ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ ड्राइवर काफ़ी तेज गति से गाड़ी चला रहा था मना करने के बाद भी नहीं मान रहा था और यह हादसा हो गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News