दोस्ती, यौन शोषण फिर ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन कर शादी का बना रहा था दबाव, आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के कथनों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Amit Sengar
Published on -

Dabra News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के सिटी थाना क्षेत्र से एक लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू समुदाय की युवती से शारीरिक संबंध बनाकर उसकी अश्लील फोटो वीडियो बनाई और आरोपी युवक युवती को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन करके शादी का दबाव बना रहा था। जिसमें युवती ने अपनी सूझबूझ और समझदारी दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि युवक ग्राम सालवी का रहने वाला है जो कि मुस्लिम समुदाय का है और युवती डबरा की ही निवासी है। युवक और उसके दो अन्य साथी युवती को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए साथ में ले जा रहे थे तभी युवती ने टेकनपुर से राहगीरों की मदद से युवकों के चंगुल से भाग कर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया।

पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

पीड़िता ने बताया कि युवक से दोस्ती लगभग 4 साल पहले हुई थी इसी का फायदा उठाकर वह मिलने बुलाता था इस दौरान उसने शारीरिक संबंध बनाए और तभी अश्लील फोटो वीडियो बना ली। अब मुझे धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बना रहा था। जिसकी शिकायत थाने में की।

आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती ने थाने आकर ब्लैकमेलिंग कर धर्म परिवर्तन कराने के संबंध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के कथनों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News