Gwalior के विकास को मिलेगी नई गति, एलिवेटेड रोड, ISBT सहित करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर , अतुल सक्सेना।  ग्वालियर (Gwalior) के लिए गुरुवार 15 सितंबर का दिन यादगार और ऐतिहासिक होने जा रहा है, इस दिन करोड़ों  सौगात (Gwalior will get a gift of crores)  मिलने जा रही है।  इस दिन ग्वालियर की स्वर्ण रेखा नदी पर बहु प्रतीक्षित एलिवेटेड रोड निर्माण की शुरुआत होगी, शहर को एक आधुनिक सुविधाओं वाला बस अड्डा यानि ISBT मिलेगा साथ की 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। ये सभी कार्य 1128 करोड़ की लागत से किये जायेंगे।

ग्वालियर शहर में विकास के नए आयाम के रूप में जुड़ने जा रही एलिवेटेड रोड सहित लगभग 1128 करोड़ रुपये की लागत की 222 किलोमीटर लम्बी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण 15 सितम्बर गुरुवार को होगा। साथ ही ग्वालियर में बनने जा रहे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) की आधारशिला भी इस दिन रखी जायेगी। इस दिन दोपहर 3:30 बजे यहाँ गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित केन्द्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Union Minister Nitin Gadkari) प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में इन विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे । समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें – शिक्षा के क्षेत्र में MP का कौन सा जिला है टॉप पर, कौन सा फिसड्डी, जारी होगी रैंकिंग

इन कार्यों का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

जिन विकास कार्यों का शिलान्यास होगा, उनमें सीआरआईएफ (केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि) योजना के तहत लगभग 447 करोड़ रूपए की लागत से ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के समीप से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक बनने जा रहा फोरलेन एलिवेटेड रोड  शामिल है। साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा हजीरा थाने के समीप लगभग 25 एकड़ रकबे में 64 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से बनाए जाने वाले आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) का शिलान्यास भी होगा। इसके अलावा सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत चीनौर-करहिया एवं करहिया-भितरवार सड़कमार्ग एवं डबरा-पिछोर रोड़ से कटारे बाबा की समाधि-बडेरा के बीच सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। जिन कार्यों का लोकार्पण होगा, उनमें सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत ग्वालियर शहर में आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी का निर्माण कार्य और सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत ही कोलारस जिला शिवपुरी के अंतर्गत मेघोनाबाड़ा से अमरौद (मुँगावली जिला अशोकनगर) तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – IPS अभद्रता मामले में पुलिस ने की दो FIR, 10 जूनियर डॉक्टर्स सहित अन्य के नाम, कॉलेज भी लेगा एक्शन

ऊर्जा मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित एलीवेटेड रोड के भूमिपूजन समारोह स्थल का जायजा लिया। साथ ही समारोह की सभी तैयारियाँ समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एलीवेटेड रोड ग्वालियरवासियों के लिये बहुत बड़ी सौगात है। इसलिए शुभारंभ समारोह का आयोजन पूरी गरिमा व भव्यता के साथ किया जाए। कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले नागरिकों को कोई कठिनाई नहीं आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं

ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ग्वालियर शहर के लिए एलीवेटेड रोड़ निर्माण से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि  शहर एक महानगर का रूप लेगा। इसलिए सड़क के महत्व को ध्यान में रखकर समारोह की सभी व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे जिलेवासी सुगमतापूर्वक समारोह में पहुँचकर ऐतिहासिक पलों के साक्षी बन सकें। साथ ही सड़क आवागमन भी बाधित न हो। ऊर्जा मंत्री ने बरसात को ध्यान में रखकर कार्यक्रम स्थल पर पण्डाल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – लंपी वायरस को लेकर पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट, जिला प्रशासन को दिए ये निर्देश

इनकी रहेगी मौजूदगी

समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल डॉ. वी के सिंह, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राजस्व व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद गुना कृष्णपाल सिंह यादव, सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव, सांसद भिण्ड श्रीमती संध्या राय, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, विधायक कुरवाई हरिसिंह सप्रे, विधायक भाण्डेर श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया, विधायक चंदेरी गोपाल सिंह चौहान, विधायक भितरवार लाखन सिंह यादव व विधायक डबरा सुरेश राजे को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।

ऊर्जा मंत्री ने मीडिया के सामने कही ये बात

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये ग्वालियर के लिए एक बड़ी सौगात है।स्वर्ण रेखा नदी पर 1500 करोड़ की लागत से एलिवेटेड सड़क का निर्माण हो रहा है जिसके पहले चरण का कल भूमिपूजन होगा।  इसके अलावा ISBT और कई सड़कों का भी भूमिपूजन होगा। विपक्ष द्वारा सवाल उठाये जाने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए कांग्रेस बेकार की बात करती है।  जिस सड़क पर वो सवाल उठा रहे हैं वहां आज भी काम जारी है ,मेरे साथ चलें मैं दिखाऊंगा काम की प्रगति।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News