“द्रोणिका”ने ग्वालियर में बारिश के साथ गिराए ओले, बढ़ी उमस

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| Gwalior news रविवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम के समय मौसम (Weather) में अचानक बदलाव आ गया। हालांकि मौसम विभाग (Weather Department) ने आंधी चलने की चेतावनी जारी की थी लेकिन आंधी तो नहीं आई बल्कि शाम के समय पांच बजे के आसपास तेज बारिश (rain) शुरू हो गई। बारिश के साथ ओले भी गिरना शुरू हो गए।

उपनगर लश्कर के कई क्षेत्रों में बड़े बड़े ओले गिरे तो सिटी सेंटर के कई क्षेत्रों में चने के बराबर ओले गिरे। बारिश और ओले हालांकि शहरी क्षेत्र में ही गिरे और एक घंटे से कम ये सिलसिला चला जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव के कारण बनी द्रोणिका के कारण मौसम में बदलाव आया है जो रात तक क्लियर हो जायेगा। बहरहाल तेज गर्मी के बाद हुई बारिश ने मौसम में ठंडक तो नहीं घोली बल्कि उमस बढ़ा दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News