ऊर्जा मंत्री की दो टूक- बकायादार कोई भी हो वसूली जरूर की जाएगी, शुरुआत घर से करेंगे

ग्वालियर । मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के ग्वालियर रीजन की समस्याओं और बकाया वसूली की समीक्षा करने ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि बकायादार कोई भी हो उससे रिकवरी जरुर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि लम्बे समय से कहीं बिजली बिल बकाया है तो रिकवरी की शुरुआत हम अपने घर से करेंगे यानि शासकीय भवनों से करेंगे। 

ग्वालियर रीजन की लगातार मिल रही समस्याओं का निराकरण करने और लम्बे समय से बकाया रिकवरी के लिए एक्शन प्लान तैयार करने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेंगे । बैठक में हिस्सा लेने वे आज ग्वालियर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।  मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लंबे समय से बकाया बिजली बिलों की रिकवरी के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बकायादार चाहे कम लोड वाला हो या अधिक लोड वाला, घरेलू बकायादार हो या व्यावसायिक बकायादार सभी से रिकवरी की जाएगी और शुरुआत घर से यानि शासकीय भवनों से की जाएगी । भाजपा सरकार पर हमला करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग ट्रिपिंग को लेकर यूँही है चिल्लाते हैं आंकड़े पब्लिक डोमेन में हैं । संबल योजना से जुड़े सवाल पर प्रियवृत सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार के समय संबल योजना में लाभ देने के आंकड़े से ज्यादा तीस लाख लोगों को हमने लाभ पहुंचाया है। वो बेकार ही हल्ला मचाते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News